मयप्पन पर CNN-IBN के खुलासे के बाद
बीसीसीआई अध्यक्ष की कुर्सी जानी अब तय लग रही है। खुद बीसीसीआई में बगावत
का बिगुल बज चुका है। श्रीनिवासन के नंबर दो बोर्ड के सचिव संजय जगदाले और
बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफे के लिए चौतरफा दबाव झेल रहे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने
वैसे तो बोर्ड की कार्यकारिणी की 8 जून को आपात बैठक बुलाई है। लेकिन, दो
आला अधिरकारियों के इस्तीफे ने क्रिकेट की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है।
पूर्व
आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने ट्वीट किया ‘अजय और संजय का इस्तीफा देखकर
खुशी हुई। एक दूसरे का साथ दे रहे कुछ खराब सेब अब भी बचे हुए हैं। अब
क्रिकेट का वो शैतान अपने साथियों के साथ मैदान में अकेला रह गया है। अब
दागदार बोर्ड की कमान कौन संभालेगा, मेरी नजर में तो वो मूर्ख ही होगा।
इसलिए हमें बीसीसीआई और आईसीसी में आमूलचूल बदलाव करने होंगे।‘
No comments:
Post a Comment