वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में टाटा
स्टील को 6528 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की चौथी तिमाही में
कंपनी को 433.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2013 की चौथी
तिमाही में टाटा स्टील की बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 34180 करोड़ रुपये रही।
पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री 33860 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त
वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील ने 8356 करोड़ रुपये का एसेट
इम्पेर्मन्ट प्रोविजन किया है। इसकी वजह से ही कंपनी ने घाटा दिखाया है।
साल-दर-साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा 2975
करोड़ रुपये से बढ़कर 3714 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का एबिटडा मार्जिन
11.4 फीसदी रहा।
टाटा
स्टील का कहना है कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के यूरोपीय कारोबार का
प्रदर्शन बेहतर रहा। मंदी के बावजूद उत्पादन और डिलवरी में अच्छी ग्रोथ
दिखी है। टाटा स्टील के मुताबिक कंपनी ने टाइटन इंडस्ट्रीज का कुछ हिस्सा
बेचा है। हिस्सा बेचकर कंपनी को वित्त वर्ष 2013 में 962 करोड़ रुपये का
मुनाफा हुआ है।
टाटा
स्टील का कहना है कि मंदी का कंपनी की योजनाओं पर असर नहीं दिखेगा। कंपनी
अपने ओड़िशा प्लांट में कामकाज तय वक्त पर शुरू करेगी। वहीं, कंपनी की
अधिग्रहण की भी योजना है।
No comments:
Post a Comment