आईपीएल की स्पॉट फिक्सिंग की जांच बीसीसीआई
के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन तक पहुंच गई है। मुंबई
पुलिस की टीम मयप्पन की तलाश में चेन्नई पहुंच गई। हालांकि पुलिस टीम को
चेन्नई से खाली हाथ लौटना पड़ा लेकिन मुंबई पुलिस ने मयप्पन को आज क्राइम
ब्रांच में हाजिर होने का फरमान सुना दिया। उन्हें सुबह 11 बजे से शाम 5
बजे के बीच पूछताछ के लिए हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है। हालांकि
मयप्पन ने पुलिस से सोमवार तक की मोहलत मांगी है।
कभी
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थामे
गुरुनाथ मयप्पन, कभी IPL कमिश्नर राजीव शुक्ला के साथ फोटो खिंचवाते
गुरूनाथ मयप्पन, कभी स्टेडियम में धोनी के बल्ले पर हाथ आजमाते गुरुनाथ
मयप्पन, कभी मैदान पर धोनी के साथ टीम की रणनीति तय करते गुरुनाथ मयप्पन।
मयप्पन को अब सुर्खियों में हैं।
भारत
ही नहीं दुनिया के क्रिकेट को कंट्रोल करने वाले बोर्ड के मुखिया एन
श्रीनिवासन के इकलौते दामाद हैं गुरुनाथ मयप्पन। गुरुवार दिन भर मयप्पन के
घर के बाहर दर्जनों कैमरे जुटे रहे, लेकिन वो नजर नहीं आए। इसी बीच मुंबई
पुलिस के दो अफसर गुरुनाथ मयप्पन से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे, मेन गेट
पर काफी देर की मशक्कत के बाद उन्हें भीतर जाने की इजाजत मिली। अफसरों के
हाथ में फाइलें, डायरी थी। थोड़ी ही देर बाद उन्होंने फाइल से एक कागज
निकाला। सामने खड़े कर्मचारी को वो कागज देने के बाद डायरी पर साइन कराया
और फिर उससे काफी देर तक पूछताछ करते रहे। दरअसल घर पर ना मिलने के बाद
पुलिस ने गुरुनाथ मयप्पन को पूछताछ के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर
पहुंचने का आदेश दिया है।
मयप्पन
को शुक्रवार सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच क्राइम ब्रांच पहुंचना
होगा। शुक्रवार को ही सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा
सिंह की रिमांड खत्म हो रही है। पुलिस की कोशिश है कि इससे पहले ही विंदू
और मयप्पन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर ली जाए। ताकि सवालों से बचने
बचाने का दौर खत्म हो और दोनों की बातों से आगे की जांच के सुराग मिलें।
गुरुवार
को चेन्नई पहुंचने के बाद मुंबई पुलिस ने गुरुनाथ मयप्पन से फोन पर कई बार
संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सूत्रों की मानें तो मयप्पन ने पुलिस
अफसरों से बात नहीं की। वो चेन्नई में थे या किसी दूसरे शहर में, इस पर
सस्पेंस बना रहा।
दरअसल
आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने के इल्जाम में मंगलवार को अभिनेता विंदू
दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन का नाम
पुलिस के राडार पर आया। पुलिस सूत्रों की मानें तो उसके पास गुरुनाथ मयप्पन
और विंदू दारा सिंह के बीच फोन पर बातचीत का ब्यौरा है। चेन्नई सुपर
किंग्स के मैच के पहले विंदू मयप्पन को फोन करता था और इसके बाद उसकी बातें
सट्टेबाज रमेश व्यास से होती थीं। फोन रिकॉर्ड को मुंबई पुलिस बेहद पुख्ता
सबूत मान रही है और इसलिए उसकी जांच में मयप्पन का नाम सबसे ऊपर है।
मयप्पन
से पूछताछ करके पुलिस ये पता चलाना चाहती है कि मैच से पहले सट्टेबाजों से
बात करने के पीछे मयप्पन का मकसद क्या था। इस बीच, फिक्सिंग का आरोप साबित
होने पर गिरफ्तार खिलाड़ियों को सख्त से सख्त सजा देने के बयान देने वाले
श्रीनिवासन को जैसे सांप सूंघा हुआ है। अब अपने दामाद का नाम सट्टेबाजी
कांड में आने के बाद से वो चुप हैं। इस चलते उनके इस्तीफे की मांग भी जोर
पकड़ गई है। हालांकि, उनके बचाव में खुद आईपीएल कमिश्नर और केंद्रीय मंत्री
राजीव शुक्ला खुद मैदान में उतरे।
जाहिर
है क्रिकेट में सौदेबाजी का ये अंधड़ जारी है। शुरू से ही ये बातें लिखीं
और पढ़ी जा रही थीं कि आईपीएल में फिक्सिंग का खुलासा कई बड़े चेहरों को
समेटे हुए है लेकिन इस कांड में बड़ी मछलियों पर शायद ही शिकंजा कसा जा
सके। कुछ खिलाड़ियों की बलि लेकर ही इस कांड का अंत हो जाएगा, लेकिन अब
क्रिकेट टीम मालिकों के शक के घेरे से ये लग रहा है कि ये अंधड़ अभी और
गहराएगा, अभी और नाम सामने आएंगे, और राज खुलेंगे, दामन पर औऱ दाग लगेंगे।
मुंबई
पुलिस के सूत्रों की मानें तो उसके बाद गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ पुख्ता
सबूत हैं। पुलिस को खटक रहा है मयप्पन का विंदू दारा सिंह से बात करना और
फिर विंदू का सट्टेबाज रमेश व्यास से बात करना। अब क्राइम ब्रांच को मयप्पन
के आने का इंतजार है। उनसे पूछा जाएगा इस बातचीत का मकसद क्या था।
No comments:
Post a Comment