आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंसे
विंदू दारा सिंह ने खुलासा किया है कि वैसे तो वो टीम इंडिया के कई
खिलाड़ियों को जानता है, लेकिन वो विराट कोहली, हरभजन सिंह और मनप्रीत गोनी
के बेहद करीब है। हालांकि पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि तीनों खिलाड़ियों
के खिलाफ उन्हें अबतक ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे ये पता चल सके कि
इनका विंदू के सट्टेबाजी रैकेट से कोई लेना देना है। टाइम्स ऑफ इंडिया
अखबार में मुंबई पुलिस के हवाले से ये खबर छपी है।
स्पॉट
फिक्सिंग केस में पकड़े गए अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पूछताछ के दौरान कई
सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उधर, अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने दावा
किया है कि विंदू आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कम से
कम तीन खिलाड़ियों के संपर्क में होने की बात मानी है। इसमें एक सीनियर
खिलाड़ी भी शामिल है।
मुंबई
पुलिस का कहना है कि विंदू के इस खुलासे के बाद वो इसकी सच्चाई की जांच
करेगी। मुंबई पुलिस ने फिलहाल इन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया
है। अखबार का दावा है कि एक बार विंदू के दावों की पुष्टि करने के बाद
पुलिस इन खिलाड़ियों से पूछताछ कर सकती है।
मुंबई
पुलिस ने विंदू को 21 मई को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके
बाद से ही विंदू ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। साथ ही विंदू बुकीज,
खिलाड़ी और सट्टेबाजी में पैसे लगाने वालों के बीच अहम कड़ी साबित हो रहा
है। विंदू से पूछताछ में ही खुलासा हुआ था कि वो श्रीनिवासन के दामाद
गुरुनाथ मयप्पन के संपर्क में था।
सूत्रों
के मुताबिक बिंदू ने तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं। लेकिन अभी तक
आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि बिंदू
मैच के दौरान कई खिलाड़ियों से मिलता था फोटो खिंचाता था। मुंबई पुलिस अभी
जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment