आईपीएल में सट्टेबाजी को लेकर अब मुंबई
पुलिस चेन्नई सुपरकिंग के मालिक ए श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को
पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। पुलिस को गुरु और विंदू दारा सिंह के बीच
संबंध के कई सबूत भी मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस की क्राइम
ब्रांच ही गुरु से पूछताछ करेगी।
IBN7
सूत्रों के मुताबिक विंदू दारा सिंह ने चेन्नई सुपर किंग के मालिक
श्रीनिवासन के रिश्तेदार गुरुनाथ मयप्पन से नजदीकी की बात कबूल कर ली है।
विंदू ने माना है कि उन्हीं के जरिए वो सट्टेबाजी करते थे। सूत्रों से ये
भी पता चला है कि मुंबई पुलिस को विंदू दारा सिंह और मयप्पन के बीच फॉन
कॉल्स के सबूत मिले हैं। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि विंदू के
फोन कॉल रिकॉर्ड में गुरुनाथ मयप्पन का भी नंबर है।
मुंबई
पुलिस का कहना है कि वो फोन कॉल रिकॉर्ड्स की छानबीन कर रही है। पुलिस के
मुताबिक अभी तक सिर्फ सट्टेबाजी के ही सबूत मिले हैं। मैच फिक्सिंग का कोई
सुराग नहीं मिला है। जांच में पता चला है कि गुरुनाथ से बात करने के बाद
विंदू सट्टेबाज रमेश व्यास को फौरन फोन करता था।
आईपीएल
में सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा सिंह और आईपीएल
टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के रिश्तेदार के बीच तार
जुड़ते दिख रहे हैं। IBN7 को सूत्रों से पता चला है कि मुंबई पुलिस को
विंदू दारा सिंह और इस रिश्तेदार गुरुनाथ मयप्पन के बीच फॉन कॉल्स के सबूत
मिले हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक के इस रिश्तेदार का क्रिकेट की
दुनिया में भारी दबदबा है।
मुंबई
पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि विंदू के फोन कॉल रिकॉर्ड में गुरुनाथ का
भी नंबर है। मुंबई पुलिस का कहना है कि वो फोन कॉल रिकॉर्ड्स की छानबीन कर
रही है। पुलिस का कहना है कि वो इस बात की तह तक नहीं पहुंच पाई है कि
सिर्फ सट्टेबाजी हो रही थी या फिर मैच फिक्सिंग का भी खेल चल रहा था। पुलिस
के सूत्रों का कहना है कि बॉलीवुड की कुछ हस्तियां भी विंदू के जरिए
सट्टेबाजी में पैसा लगाती थी।
No comments:
Post a Comment