एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों से तरह-तरह से
पैसे वसूलने के तरीके आजमा रही हैं। हाल ही में सभी एयरलाइंस ने मनपसंद सीट
के लिए अतिरिक्त पैसे लेने शुरू कर दिए थे। हालांकि डीजीसीए के कहने पर
इसे वापस भी ले लिया है। लेकिन एयरलाइंस ने कई ऐसे तरीके खोज लिए हैं,
जिससे वो यात्रियों से अतिरिक्त पैसे बना सकें।
अब
ज्यादातर एयरलाइंस 15 किलो से ज्यादा के लगेज के लिए 200-250 रुपये वसूल
रही हैं। एयरलाइंस लाउंज के इस्तेमाल के लिए अलग से पैसे ले रही हैं। पिछले
महीने ही विमानन मंत्रालय ने एयरलाइंस को यात्रियों को दी जाने वाली कई
सुविधाओं पर अलग से चार्ज वसूलने की इजाजत दी थी।
No comments:
Post a Comment