Thursday, May 23, 2013

फिक्सिंग की आंच अंपायरों तक, असद रऊफ की हुई छुट्टी

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में एक और बड़ा नाम जुड़ गया। ये नाम है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग करने वाले पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का। रऊफ का नाम इस मामले में गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा सिंह ने लिया है। मुंबई पुलिस अब फिक्सिंग कांड में रऊफ से पूछताछ की तैयारी कर रही है। वहीं ICC ने असद रऊफ को चैंपियंस ट्रॉफी की अंपारिंग से हटा दिया है।
तीन राज्यों से आए सुराग एक साथ मिले और एक नाम चमका असद रऊफ। असद रऊफ अब मैच फिक्सिंग के अंधड़ से घिरे नजर आ रहे हैं और शायद उनके खिलाफ पक्के सबूत हैं इसी वजह से आईसीसी यानि क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय संस्था ने इस जाने माने मगर विवादित अंपायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उसे एलीट अंपायरों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड में होने जा रही आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है।
फिक्सिंग की आंच अंपायरों तक, असद रऊफ की हुई छुट्टी
तो क्या असद रऊफ भी क्रिकेट में बेईमानी के इस खेल में शामिल हैं ? अगर शामिल हैं तो क्या उनका पिछले दिनों का कोई फैसला फिक्स था ? सूत्रों के मुताबिक रऊफ के खिलाफ तीन राज्यों से सुराग मिल रहे हैं। आखिर इस अंपायर का नाम किसने लिया। सूत्रों के मुताबिक सट्टेबाजी के इल्जाम में गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा सिंह की जुबान पर पूछताछ के दौरान असद रऊफ का नाम आया और वहीं से बाकी कड़ियां जुड़ने लगीं।
पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का नाम आखिर विंदू की जुबान पर कैसे चढ़ा। जांचकर्ताओं का साफ कहना है कि रऊफ का रिश्ता जयपुर के एक सट्टेबाज से जुड़ता नजर आ रहा है। उस सट्टेबाज ने रऊफ को गिफ्ट भेजा था। सिर्फ राजस्थान ही नहीं असद रऊफ का नाम गुजरात के एक सट्टेबाज की जुबान पर भी चढ़ा था। बताया जा रहा है कि गिरीश जैन नाम के इस बुकी से वो लगातार संपर्क में रहा और ये जानकारी गुजरात एटीएस को तब लगी जब उसने इस सट्टेबाज के कॉल डिटेल्स खंगाले।
जाहिर है दो बुकियों से संपर्क, टेलीफोन की बातचीत का ब्यौरा और विंदू दारा सिंह का बयान, अंपायर असद रऊफ यहां खुद आउट होते नजर आ रहे हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच की खबर आईसीसी को भी लगी और ये सबूत कितने ठोस हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रातों रात आईसीसी ने इस अंपायर से पिंड छुड़ाते हुए सख्त कार्रवाई कर दी।
मामला संगीन है, मुंबई में बैठे इस अंपायर से पुलिस पूछताछ की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक कई सबूत इस अंपायर की आफत बढ़ाने वाले हैं। मुंबई पुलिस पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ के आईपीएल में खेले गए सभी मैचों की पड़ताल कर रही है। बताया गया है कि रऊफ के दो सट्टेबाजों से बातचीत के सबूत पुलिस के पास हैं। पहला है पवन जयपुर। विंदू दारा सिंह ने पूछताछ में बताया है कि जयपुर के बुकी ने रऊफ को उनके माध्यम से एक महंगा गिफ्ट भिजवाया था, हालांकि ये गिफ्ट रऊफ तक नहीं पहुंच पाया और अब भी दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो में पड़ा है।
आरोप ये भी हैं कि रऊफ के होटल के कमरे में भी लड़कियां भिजवाई गई थीं। पाकिस्तानी अंपायर पर गुजरात के सट्टेबाज गिरीश जैन से फोन पर बातों का भी आरोप है, बातों का पूरा ब्यौरा गुजरात एसटीएफ के पास है ।आरोप लग चुका है कि रऊफ ने मैच की जानकारियां गिरीश तक पहुंचाई थीं और बदले में उनकी जेब गर्म की गई, एसटीएफ ने इस सिलसिले में जैन को पूछताछ के लिए बुलाया भी था।
आईसीसी ने भले ही रऊफ को अगले महीने शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रोफी से हटा दिया लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सख्ती के बजाय उलटे बीसीसीआई को ही जिम्मेदार बता रहा है। पीसीबी चीफ जका अशरफ का कहना है कि अगर रऊफ पर शक था तो उन्हें आईपीएल में क्यों बुलाया गया था।
ये पहला मौका है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलीट पैनल का कोई अंपायर इतने संगीन इल्जामों के बाद टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया हो। ये पहला मौका है जब क्रिकेटरों के साथ इतने बड़ा अंपायर मैच फिक्सिंग के आरोपों से घिरा हुआ है।
पूर्व अंपायर डिकी बर्ड कहते हैं कि ये महान खेल अपने घुटनों पर आ गया है।

No comments:

Post a Comment