जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के फतेह कादल में
आज तड़के ही पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक
आतंकी मारा गया है। जबकि पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं। आतंकी हिलाल
मौलवी बारामुला के पाटन जिले का रहने वाला था, इसका संबंध लश्कर से बताया
जा रहा है। 2010 के बाद श्रीनगर में यह पहला एनकाउंटर है।
सूत्रों
के मुताबिक आतंकी हिलाल का संबंध लश्कर से है। 2010 के बाद पुलिस ने किसी
आतंकी का एनकाउंटर किया है। पुलिस इसे बहुत बड़ी कामयाबी बता रही है। पुलिस
का कहना है कि मौलवी कश्मीर में काफी समय से सक्रीय था। पुलिस यह नहीं बता
रही है कि आतंकी हिलाल मौलवी कश्मीर में क्या करने आया था।
सूत्रों
के मुताबिक पुलिस का एनकाउंटर खत्म हो गया है। लेकिन इलाके में तनाव बना
हुआ है। पुलिस दूसरी जगह छानबीन कर रही है। पुलिस को शक है कि और भी आतंकी
छिपे हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment