अमेरिका मे अधिकारियों ने राष्ट्रपति बराक
ओबामा को भेजे गए एक धमकीभरे पत्र का पता लगाया है। ये पत्र न्यूयार्क के
मेयर माइकल ब्लूमबर्ग को भेजे गए पत्रों के जैसा ही है। खुफिया सेवा विभाग
के एक अधिकारी ने बताया कि ओबामा को भेजा गया यह पत्र ब्लूमबर्ग को भेजे गए
पत्र के जैसा ही है। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं
दी है।
ब्लूमबर्ग
को भेजे गए पत्रों पर गुलाबी रंग का पदार्थ लगा हुआ था जिसे जांच के बाद
घातक विष रिसिन करार दिया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि ब्लूमबर्ग द्वारा
बंदूक संस्कृति के खिलाफ छेडी गई मुहिम के कारण ही उन्हे निशाना बनाया गया
है। ब्लूमबर्ग को भेजे गये पत्रों में से पहला पत्र न्यूयार्क की एक
म्यूनिसिपल बिल्डिंग से और दूसरा पत्र मेयर्स अगेंस्ट इलीगल गन्स की इमारत
से बरामद किया गया था।
No comments:
Post a Comment