आईपीएल सट्टेबाजी कांड में फंसे अभिनेता
विंदू दारा सिंह की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। विंदू का आज दोबारा
कोर्ट में पेश किया जाएगा। विंदू को सट्टेबाजी करने और सट्टेबाजी के आरोपों
में गिरफ्तार किया गया था। अब तक विंदू ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
इसी के कारण चेन्नई टीम के सीईओ को बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के
दामाद गुरुनाथ मयप्पन मुश्किल में हैं।
पुलिस
पूछताछ में गुरुनाथ मयप्पन और असद रऊफ का नाम उगलने वाले विंदू दारा सिंह
ने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। विंदू दारा सिंह की मानें तो
बॉलीवुड के कई सितारे भी उसके जरिए सट्टेबाजी में पैसा लगवा रहे थे। विंदू
से पूछताछ में पुलिस को सट्टेबाजी के लिए पैसे के लेन-देन में हवाला
कारोबार से जुड़ी अहम जानकारियां मिल रही हैं।
मुंबई
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में विंदू दारा सिंह लगातार खुलासे कर रहा है।
लड़कियों की सप्लाई की बात कबूल करके विंदू ने ये साफ कर दिया है कि
सट्टेबाजी के इस धंधे में उन्हें हनी ट्रैप के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
मुंबई पुलिस के सूत्रों की मानें तो कई अहम खुलासे हुए हैं।
विंदू ने 3 खिलाड़ियों का नाम लिया है जिनके वो संपर्क में था।
विंदू ने कबूल किया है कि उसने बॉलीवुड की कई हस्तियों के पैसे सट्टेबाजी में लगाए हैं।
विंदू का कहना है कि बॉलीवुड के कई लोगों ने सट्टे में लाखों रुपये लगाए हैं।
क्राइम ब्रांच इन सेलिब्रिटी की आय की जांच के लिए आयकर विभाग को रिपोर्ट देगी।
विंदू के कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि वो बॉलीवुड के एक्शन स्टार से लगातार संपर्क में था।
पुलिस दोनों के बीच हुई बातचीत की वजह पता लगाने में जुटी है।
इस बीच पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के वक्त श्रीशांत के साथ मौजूद दोनों मॉडल्स भी विंदू दारा सिंह के संपर्क में थीं।
मुंबई
पुलिस अब इस का पता लगा रही है कि क्या विंदू ने ही दोनों मॉडल्स को
श्रीशांत के पास भेजा था और क्या विंदू और श्रीशांत के बीच किसी तरह का कोई
कनेक्शन था या नहीं। विंदू से पूछताछ के बाद सट्टेबाजों के बड़े रैकेट का
खुलासा होने की उम्मीद है। मुंबई पुलिस का कहना है कि विंदू दारा सिंह
पिछले तीन साल से सट्टेबाजी का धंधा कर रहा है। विंदू दुबई के 20
सट्टेबाजों के संपर्क में था। सट्टेबाजी में जीते या हारे हुए पैसे लेने के
लिए विंदू के घर एक ही शख्स आया करता था।
No comments:
Post a Comment