इंटरनेट पर देसी आंटी सविता भाभी को रचने
वाले ब्रिटिश बिजनेसमैन देशमुख अब इंटरनेट सेंसरशिप को लेकर फिल्म बना रहे
हैं। देशमुख का कहना है कि इस फिल्म के जरिए वो दिखाना चाहते हैं कि सविता
एक कामुक गृहिणी के अलावा भी बहुत कुछ है।
देशमुख
कहते हैं कि उनकी ये फिल्म इंटरनेट सेंसरशिप और फ्रीडम ऑफ स्पीच का मुद्दा
उठाएगी। हाल ही में दो लड़कियों को फेसबुक पर कमेंट करने पर गिरफ्तार कर
लिया गया था। ये फिल्म इसी तरह के मुद्दे को उठाएगी। इस फिल्म में रोजलीन
खान मुख्य किरदार निभा रही हैं। इसमें वो खुद को संभालती तो नजर आएंगी ही
इसके अलावा दो युवाओं के द्वंद में भी फंसी नजर आएंगी। कैसे वो मुश्किल से
निकलती है यही फिल्म की खासियत है।
देशमुख
कहते हैं कि सविता भाभी डॉट कॉम बनाते वक्त उनके दिमाग में इसे खास रंग
देने का मकसद नहीं था। लेकिन धीरे-धीरे ये अपने आप ही इस रूप में ढल गई।
लोगों के रिस्पॉन्स को देखकर हमें लगा कि इसके जरिए भारतीय पुरुषों को
सिखाया जा सकता है कि महिलाओं को भी सेक्स की जरूरत होती है।
No comments:
Post a Comment