Thursday, May 30, 2013

हैरत, अब तो फेसबुक पर भी नजर आ रहा है नक्सलवाद!

नक्सलियों की पहुंच अब सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी नजर आ रही है। फेसबुक पर कुछ लोगों ने नक्सल छत्तीसगढ़ के नाम से एक प्रोफाइल बनाया गया है जिससे नक्सलवाद का प्रचार किया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि इस प्रोफाइल में मित्र के रूप में प्रदेश के कई बड़े नेताओं सहित 293 लोग शामिल हैं और कुछ लोग इस प्रोफाइल को फॉलो भी कर रहे हैं।
प्रोफाइल में कई स्थानों पर लाल सलाम लिखते हुए नक्सलियों के फोटो डाले गए हैं। प्रोफाइल में नक्सली हमले में शहीद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के शव के साथ एक व्यक्ति भी नजर आ रहा है जो काली वर्दी पहना हुआ है। तस्वीर धुंधली होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वह नक्सली है या पुलिस का जवान। प्रोफाइल में मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ भी टिप्पणी की गई है।
हैरत, अब तो फेसबुक पर भी नजर आ रहा है नक्सलवाद!
यह आईडी जनवरी 2013 में बनाया गया है। नेताओं के खिलाफ टिप्पणी और नक्सलवाद के प्रचार के साथ ही आईडी में ड्रग्स की कीमत भी दी गई है और खरीदने के लिए संपर्क करने कहा गया है। संभव है कि आईडी कुछ लोगों द्वारा मजाक के उद्देश्य से बनाई गई हो या किसी की आईडी को हैक कर नक्सलवाद का प्रचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि नेताओं के खिलाफ टिप्पणी से मामला गंभीर नजर आता है।

No comments:

Post a Comment