अमेरिका के 68 साल के पर्यटक को इटली के
फ्लोरेंस में लुटेरे द्वारा चाकू मारे जाने के बाद एक ऑपरेशन में उसका
गुर्दा निकालना पड़ा। पर्यटक को एक चर्च के पास चाकू मारा गया था। अस्पताल
के डॉक्टरों के मुताबिक पर्यटक को गुर्दे और फेफड़े पर चाकू लगा था। वह अब
खतरे से बाहर है और बिना किसी उपकरण की सहायता के सांस ले सकता है और वह
होश में है।
पुलिस
ने चाकू मारने वाले 37 साल के व्यक्ति को दक्षिणी शहर बारी से गिरफ्तार कर
लिया है। पुलिस ने कहा कि पर्यटक अपनी पत्नी के साथ सड़क पर एक संगीत
कार्यक्रम देख रहा था कि तभी लुटेरे ने उसे लूटने की कोशिश की थी।
No comments:
Post a Comment