Friday, May 31, 2013

श्रीनिवासन का खेल खत्म, 5 उपाध्यक्ष देंगे इस्तीफा!

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन बस अब चंद घंटों के मेहमान हैं। आज पांचों उपाध्यक्ष इस्तीफा दे सकते हैं। शुक्रवार को श्रीनिवासन पर चीफ पद से हटने का दबाव बढ़ाते हुए बोर्ड के सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने श्रीनिवासन को भेजे इस्तीफे में कहा था कि क्रिकेट में हाल ही में जो कुछ हुआ है, उससे वे काफी आहत हैं।
श्रीनिवासन का खेल खत्म, 5 उपाध्यक्ष देंगे इस्तीफा!
इस बीच चर्चा है कि जॉइंट सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर और पांच उपाध्यक्ष भी इस्तीफा दे सकते हैं। ये हैं अरुण जेटली, निरंजन शाह, सुधीर दबीर, चितरक मित्रा और शिवलाल यादव। हालांकि मित्रा ने कहा है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। इस्तीफे के लिए चौतरफा दबाव झेल रहे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने वैसे तो बोर्ड की कार्यकारिणी की 8 जून को आपात बैठक बुलाई है। लेकिन, दो आला अधिरकारियों के इस्तीफे ने क्रिकेट की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है।

No comments:

Post a Comment