Sunday, May 26, 2013

चर्चा: नक्सलियों से निपटने के लिए कौन से उठाने होंगे कदम?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने घात लगाकर 29 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता भी मारे गए, कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई, तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और उनके बेटे को भी नक्सलियों ने मार दिया।
सूत्रों के मुताबिक आंध्रप्रदेश के नक्सली नेता गोपन्ना ने हमले की साजिश रची थी। रायपुर में कांग्रेस दफ्तर में नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ला पर भी जानलेवा हमला हुआ था। शुक्ला को नक्सलियों ने तीन गोलियां मारीं। 84 साल के विद्या चरण की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका एक ऑपरेशन किया जा चुका है, लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हमले में घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए सोनिया-मनमोहन रायपुर पहुंच गए। उन्होंने रामा कृष्णा अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। वहीं इस घटना का सभी राजनीतिक दलों ने भारी विरोध किया है। बीजेपी ने यूपीए सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन भी स्थगित कर दिया है।
चर्चा: नक्सलियों से निपटने के लिए कौन से उठाने होंगे कदम?
सुकमा से आ रही इस सड़क के बीचों-बीच 2 मीटर के करीब गहरा और 5 मीटर के करीब चौड़ा गड्ढा बन गया है। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि हमले के लिए इस जगह पर रखा गया बम कितना ताकतवर था। धमाके के बाद बची-खुची सड़क में लंबी दरारें पड़ गईं। ठीक वैसे ही जैसे किसी भूकंप के बाद पड़ती हैं। इस भूकंप का ही असर था कि जिस स्कॉर्पियो के नीचे बम फटा वो करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरी। यही नहीं मजबूत मानी जाने वाली एसयूपी के दो टुकड़े हो गए।
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल गाड़ियों के काफिले को घेरकर शनिवार दोपहर एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिस गाड़ी में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा सवार थे उसके सामने की तरफ शीशे में तीन गोलियों के निशान हैं। बावजूद इसके शीशा चकनाचूर नहीं हुआ है। मतलब ये कि नक्सलियों ने शीशे पर बंदूक रखकर गोलियां चलाईं। पहले ड्राइवर को ही निशाना बनाया।
नक्सली हमले पर चर्चा के लिए हमारे साथ हैं कई खास मेहमान। रायपुर से जुड़ रहे हैं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अजित जोगी, भोपाल से जुड़ रहे हैं बीजेपी नेता प्रभात झा, जमशेदपुर से जुड़ रहे हैं पूर्व आईपीएस ऑफिसर अजय कुमार, जयपुर स्टूडियो से जुड़ रही हैं पीयूसीएल की राष्ट्रीय सचिव कविता श्रीवास्तव। साथ ही स्टूडियो में मौजूद हैं बीएसएफ के पूर्व एडीजी पी के मिश्रा और नेटवर्क 18 के राष्ट्रीय सुरक्षा विशलेषक प्रवीण स्वामी।

No comments:

Post a Comment