Wednesday, May 29, 2013

दागदार हुई दोस्ती, कैंची से की दोनों दोस्तों की हत्या!

मुंबई के वडाला इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। एक दोस्त ने अपने दोनों दोस्तों पर कैंची से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात मुंबई के वडाला इलाके में रात करीब 11 बजे की है। जहां शाहबाज और माज नाम के दो 23 वर्षीय युवकों को कैंची से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों की हत्याओं का आरोप ज्ञानसिंह ठाकुर नाम के एक शख्स पर लगा है। बताया जाता है कि हत्या करने वाला और दोनों मृतक युवक दोस्त थे और तीनों ही यूपी के फतेहपुर के रहनेवाले थे। ये तीनों काम के सिलसिले में मुंबई आ थे। जहां किसी वजह से तीनों की दोस्ती में दरार आ गई।
दागदार हुई दोस्ती, कैंची से की दोनों दोस्तों की हत्या!
बीती रात तीनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई। बात इतनी बढ़ गई कि ज्ञानसिंह ने दोनों पर तेज कैंची से हमला कर दिया। जिसके बाद शाहबाज और माज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी ज्ञानसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment