Tuesday, May 28, 2013

और गिरा रुपया, डॉलर के मुकाबले 56.17 पर पहुंचा रुपया

रुपये की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की भारी गिरावट के साथ 56.17 पर खुला है, जो रुपये का 10 महीने का सबसे निचला स्तर है। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 55.96 पर बंद हुआ था।
अल्पारी इंडिया के प्रमित ब्रह्मभट्ट का कहना है कि अमेरिका के अच्छे आर्थिक आंकड़ों के चलते डॉलर में मजबूती संभव है, और जिसका असर रुपये पर देखने को मिलेगा। लिहाजा रुपये के सीमित दायरे में ही रहने की उम्मीद है।
साथ ही महीने के आखिरी दिनों में तेल कंपनियों की तरफ से डॉलर की बढ़ती मांग से रुपये पर दबाव बढ़ेगा। इसके अलावा शुक्रवार को आने वाले चौथी तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों के कमजोर रहने से भी रुपया पर दबाव दिखेगा। ऐसे में आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 55.72-56.28 के दायरे में रह सकता है।

No comments:

Post a Comment