श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन के फिक्सिंग के
आरोप में गिरफ्तार होने के बाद उनपर बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने का दवाब
बढ़ता जा रहा है। IBN7 के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एन श्रीनिवासन
बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष कुछ ही घंटों के मेहमान हैं। सूत्रों की मानें तो
बीसीसीआई अध्यक्ष आज दोपहर तक इस्तीफा दे सकते हैं। माना जा रहा है कि
श्रीनिवासन के बाद अरुण जेटली को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता
है।
वहीं
अब श्रनिवासन को हटाने की मांग भी उठने लगी है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी
और लालू यादव ने जांच पूरी होने तक श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग कर डाली
है। डीपी त्रिपाठी के मुताबिक अगर श्रीनिवासन में थोड़ी भी ईमानदारी बची
है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि सूत्रों के मुताबिक एनसीपी
ने डीपी त्रिपाठी के बयान से किनारा कर लिया और कहा कि ये डीपी त्रिपाठी की
अपनी राय है। वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के मुताबिक आईपीएल को खत्म कर
देना चाहिए।
सुब्रत
राय सहारा ने भी कहा है कि एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़
देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब ललित मोदी आईपीएल कमिश्नर थे, उस वक्त
उन्होंने पुणे की टीम खरीदी थी। और तब उनसे 94 मैच के हिसाब से फीस ली गई,
लेकिन सिर्फ 64 मैच दिए गए। उन्होंने इस बारे में मौजूदा आईपीएल कमिश्नर
राजीव शुक्ला से बात की थी। उन्होंने भरोसा दिया था कि बैंक गारंटी जब्त
नहीं की जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
No comments:
Post a Comment