Thursday, May 23, 2013

मयप्पन पर शिकंजा! पूछताछ करने मुंबई पुलिस पहुंची चेन्नई

चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मयप्पन से पूछताछ करने मुंबई पुलिस चेन्नई पहुंच गई है। इसके अलावा पुलिस चेन्नई टीम से भी पूछताछ करेगी। मालूम हो कि मयप्पन चेन्नई टीम के सीईओ हैं और सट्टेबाजी में गिरफ्तार विंदू दारा सिंह ने खुलासा किया है कि वो मयप्पन के लिए भी सट्टा लगाता था।
मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए मयप्पन को समन जारी किया था, लेकिन मयप्पन ने मुंबई आने के लिए कुछ वक्त मांगा था। लेकिन मुंबई पुलिस इसके लिए राजी नहीं थी। मुंबई पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो मयप्पन से पूछताछ करने चेन्नई जा सकती है और आज पुलिस पहुंच भी गई।
मयप्पन पर शिकंजा! पूछताछ करने मुंबई पुलिस पहुंची चेन्नई
बताया जा रहा है कि विंदू ने कह दिया है कि वो सट्टेबाजी के लिए मयप्पन की मदद लिया करते थे। इसी के बाद पुलिस मय्यप्पन से पूछताछ की तैयारी कर रही थी। IBN7 सूत्रों के मुताबिक विंदू ने मयप्पन से नजदीकी की बात कबूल कर ली है और माना है कि वो उन्हीं के जरिए सट्टेबाजी करते थे।
सूत्र बताते हैं कि मयप्पन के अलावा पुलिस कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी से भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने विंदू और मयप्पन के बीच बातचीत के कॉल रिकॉर्ड्स हासिल कर लिए हैं। विंदू के मोबाइल से मयप्पन का नंबर भी मिला है। पुलिस के मुताबिक गुरुनाथ से बातचीत के बाद विंदू सट्टेबाज रमेश व्यास से बात करता था, और रमेश के जरिए ही मैचों पर सट्टा लगाया करता था।

No comments:

Post a Comment