Thursday, May 23, 2013

सहारा के बाद IPL की स्पॉन्सरशिप से हट सकती है पेप्सी!

आईपीएल-6 को लगातार झटके लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, सहारा के आईपीएल से अपनी भागीदारी वापस लेने के बाद अब मेन स्पॉन्सर पेप्सी स्पॉन्सरशिप वापस लेने की सोच रहा है।
सूत्रों के मुताबिक पेप्सी कंपनी का मानना है कि आईपीएल 6 के दौरान कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की गई है और दूसरे ब्रांड के मुकाबले पेप्सी के प्रोडक्ट्स की बिक्री में गिरावट आई है। लिहाजा ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल की वजह से पेप्सी के ब्रांड वैल्यू में कोई खास इजाफा नहीं हो रहा। इसलिए पेप्सी आईपीएल से अपनी स्पॉन्सरशिप वापस लेने के बारे में सोच रही है, हालांकि इसके तार स्पॉट फिक्सिंग से जोड़कर भी देखे जा रहे हैं। फिलहाल पेप्सी इस खबर को अटकलें करार दिया है।
सहारा के बाद IPL की स्पॉन्सरशिप से हट सकती है पेप्सी!
सूत्रों के मुताबिक पेप्सी ने इसी साल आईपीएल के साथ टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 396 करोड़ रुपये का करार किया था। इससे पहले डीएलएफ के पास आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप थी। डीएलएफ ने इसके लिए 200 करोड़ का करार किया था। पेप्सी को आईपीएल से काफी उम्मीद थी। लेकिन पेप्सी को आईपीएल से कोई फायदा नहीं हुआ। पेप्सी को ग्राहकों को ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला। वहीं दूसरी ओर आईपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग और आईपीएल से लगातार जुड़ रहे विवादों से पेप्सी के अधिकारी परेशान हैं। लेकिन पेप्सी ने हटने की खबरों को सिर्फ अटकलें करार दिया है। पेप्सी ने अभी कोई जानकारी देने से मना कर दिया है।

No comments:

Post a Comment