बिहार के वैशाली जिले के सहदोई सहायक थाना
क्षेत्र में बुधवार रात एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी मां सहित
परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल एक
महिला का पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में सभी
महिलाएं और बच्चे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से
विक्षिप्त है और घटना के बाद फरार बताया जा रहा है।
पुलिस
के अनुसार चक बिहजादी गांव निवासी सुनील गिरी के परिवार के सभी पुरुष
सदस्य गांव के ही एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान सुनील
ने अपने परिवार के छह सदस्यों पर कुल्हाड़ी से वार किया जिसमें उसकी वृद्ध
मां कमली देवी, पांच साल की रिशु और इलिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस
हमले में गंभीर रूप से घायल हुई एक बच्ची और दो महिलाओं को सदर अस्पताल ले
जाया गया लेकिन तीनों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) स्थांतरित
कर दिया गया। इलाज के दौरान 32 साल की गुड़िया देवी और 10 साल की प्रीति
कुमारी की मौत हो गई जबकि मनोरमा देवी का इलाज अभी भी चल रहा है।
सहदोई
सहायक थाना प्रभारी गिरिश पांडेय ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीणों के
मुताबिक आरोपी विक्षिप्त है। घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर फरार
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment