Thursday, May 23, 2013

चैट के दौरान युवती ने लगाई फांसी, देखता रह गया मंगेतर

मुंबई में एक लड़की ने अपने मंगेतर से वीडियो चैट के दौरान बहस होने पर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मुंबई की रहनेवाली शोभना अपने मंगेतर स्वप्निल सुर्वे से कल शाम इंटरनेट पर वीडियो चैट कर रही थी। इसके बाद रात 8 बजे एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करनेवाली शोभना ने 32 मिनट की वीडियो चैटिंग के दौरान अपने मंगेतर स्वप्निल के सामने ही फांसी लगाकर जान दे दी।
शोभना की जल्द ही स्वप्निल से शादी होनेवाली थी। शोभना के घरवालों का आरोप है कि शादी से ठीक पहले स्वप्निल की मां ने बतौर दहेज 20 लाख रुपये की मांग रख दी। इसी वजह से शोभना काफी तनाव में थी और आखिर में कल उसने ऑनलाइन वीडियो चैटिंग के दौरान अपने मंगेतर के सामने ही पंखे से लटककर जान दे दी। शोभना के खुदकुशी करने से पहले स्वप्निल से उसे बचाने के लिए शोभना की बहन को फोन भी किया लेकिन जब तक वो घर पहुंचती शोभना मर चुकी थी।

No comments:

Post a Comment