स्पॉट फिक्सिंग में फंसे श्रीशांत की
मुश्किलें फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही है। कोर्ट ने उन्हें दोबारा 5 दिन
की रिमांड पर भेज दिया। उधर, श्रीशांत ने पहली बार बयान जारी किया है।
श्रीशांत ने अपने वकील रेबेका जॉन के जरिए एक बयान जारी कर खुद को बेकसूर
बताया।
श्रीशांत
के इस बयान में कहा गया है कि, मैं बेकसूर हूं और मैंने कुछ गलत नहीं किया
है। मैं कभी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल नहीं रहा हूं । मैंने हमेशा खेल
भावना के साथ ही क्रिकेट खेला है। एक क्रिकेटर होने के नाते मैंने हर तरह
के अनुभव को झेलना सीखा है। मैं मानता हूं कि मैं इस वक्त अपनी जिंदगी के
मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं। मेरा कानून पर पूरा भरोसा है। मुझे ये भी
भरोसा है कि एक दिन मैं बेकसूर साबित हो जाऊंगा। मेरा सम्मान मुझे वापस
मिलेगा।
श्रीशांत
को 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। दिल्ली की एक अदालत ने
मंगलवार को में स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स टीम के
तीन खिलाड़ियों-शांताकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदेला के अलावा
आठ सटोरियों को और पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
No comments:
Post a Comment