Tuesday, May 21, 2013

सिर्फ स्पॉट फिक्सिंग ही नहीं, होता था पूरा मैच फिक्स!

आईपीएल की मौजूदा सीरिज में सिर्फ स्पॉट फिक्सिंग ही नहीं बल्कि पूरा मैच भी फिक्स हो रहा था। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में ये सनसनीखेज दावा किया है। पुलिस इस मामले में अब तक तीन क्रिकेटर और 11 सट्टेबाज सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के 14 आरोपियों को स्पेशल सेल ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया। अब तक की जांच के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दिए बयान में दावा किया है कि आईपीएल के छठे सीजन यानी मौजूदा लीग में स्पॉट फिक्सिंग ही नहीं बल्कि पूरा मैच फिक्स हो रहा था। पुलिस के मुताबिक आईपीएल मैचों में कुल तीन स्तर पर फिक्सिंग हो रही थी। पहले स्तर पर मैच के नतीजों की फिक्सिंग हो रही थी। दूसरे स्तर पर मैच के इनिंग की और तीसरे स्तर पर हरेक ओवर की फिक्सिंग भी हो रही थी।
सिर्फ स्पॉट फिक्सिंग ही नहीं, होता था पूरा मैच फिक्स!
जांच आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ने तीनों क्रिकेटरों समेत दस आरोपियों की पांच दिन की रिमांड भी मांगी है।
पुलिस ने साकेत कोर्ट को बताया कि आईपीएल मैचों में बेहद संगठित तरीके से फिक्सिंग और सट्टेबाजी की जा रही थी। सट्टेबाजी और फिक्सिंग सिर्फ मुंबई और दिल्ली तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके तार पूरे देश में फैले हुए हैं। सट्टेबाजों के कहने पर खिलाड़ी अपने कांट्रेक्ट के खिलाफ जाकर फिक्सिंग कर रहे थे।
पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स की शिकायत पर इस केस की एफआईआर में क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट की धारा 409 भी जोड़ दी है।
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि श्रीशांत का बुकी दोस्त जीजू जनार्दन हवाला से क्रिकेटरों को पैसों का भुगतान करता था। तीनों क्रिकेटर लगातार बुकीज के संपर्क में थे। श्रीशांत ने फिक्सिंग की पेशगी से मिले पैसे से जयपुर में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड को दो महंगे मोबाईल फोन भी गिफ्ट किए थे। इस सिलसिले पुलिस सोमवार को श्रीशांत को जयपुर भी लेकर गई थी।
फिक्सिंग के पैसे से श्रीशांत ने ढ़ाई लाख रूपए की दो महंगी जींस और एक लाख 95 हजार रुपए के कपड़े भी खरीदे थे। पुलिस को ये भी पता चला है कि श्रीशांत ने फिक्सिंग के पैसों से महंगी गाड़ियां भी खरीदीं और पार्टियों में पैसा उड़ाया। पुलिस श्रीशांत की दी हुई पार्टियों का लेखा जोखा भी जुटा रही है।
पुलिस की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे इस केस का दायरा बढ़ता जा रहा है। स्पॉट फिक्सिंग को पहले मुंबई और दिल्ली तक ही सिमित मानकर चल रही पुलिस को अब इसके तार देशभर में फैले नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस इस मामले में कुछ और खिलाड़ियों और बड़ी मछलियों को गिरफ्तार कर सकती है।
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को क्रिकेटर बाबू राव यादव को भी गिरफ्तार किया। बाबू राव यादव 2007-2008 में इंडियन प्रीमियर लीग मैच खेल चुका है। पुलिस ने सट्टेबाजों और क्रिकेटरों की बातचीत के टेप फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। इस जांच के लिए श्रीशांत समेत कुल नौ आरोपियों के वॉयस सैंपल भी लिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment