क्या आपको पता है कि क्रिकेटर एस श्रीशांत
समेत तीनों खिलाडि़यों को मुंबई से कैसे गिरफ्तार किया गया? राजस्थान
रॉयल्स के तीनों खिलाड़ियों को एक बेहद खुफिया मिशन के जरिए गिरफ्तार किया
गया। इस मिशन में शामिल पुलिस अफसरों आखिरी वक्त तक भनक नहीं थी कि उन्हें
किसे गिरफ्तार करना है। ये मिशन था ऑपरेशन मरीन ड्राइव यू टर्न, जिसे
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंजाम दिया।
दरअसल
15 मई को जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में 19 अफसरों को बुलाकर इस
ऑपरेशन को पूरा करने को कहा गया तो उन्हें पता नहीं था कि आखिर करना क्या
है। आदेश सिर्फ इतना था कि मुंबई के मरीन ड्राइव के यू टर्न पर पहुंचे। कुछ
घंटों के भीतर ही ये अफसर मौके पर थे।
मुंबई
के मरीन ड्राइव का यू टर्न है। इस जगह पर दिल्ली के स्पेशल सेल के अफसर
इनोवा गाड़ी में बैठकर अगले आदेश का इंतजार कर रहे थे। इस बात से अंजान कि
उन्हें एक बड़े क्रिकेटर को गिरफ्त में लेना है। इससे कूछ ही मीटर की दूरी
पर वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे
की टक्कर चल रही थी। सूत्रों की मानें तो कार में बैठे अफसरों को पहले ये
बताया गया कि उन्हें एक हाई प्रोफाइल सट्टेबाज को गिरफ्तार करना है। वो
अगले आदेश का इंतजार कर रहे थे। वक्त गुजरता गया और घड़ी के कांटे रात 12
बजे तक पहुंचे। अफसरों की बेचैनी बढ़ती जा रही थी, तभी मोबाइल फोन की घंटी
घनघनाई। मिशन को अंजाम देने का वक्त आ चुका था। आनन-फानन में तीन टीम बनाई
गई। एक टीम को बांद्रा भेजा गया। दूसरी टीम को होटल ट्राइडेंट भेजा गया, और
तीसरी टीम को मरीन ड्राइव पर ही इंतजार करने को कहा गया। सभी टीम को ताकीद
की गई कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद सभी मरीन ड्राइव के यू-टर्न पर ही
मिलेंगे। इस वक्त तक भी उन्हें नहीं बताया गया कि वो किसको गिरफ्तार करने
जा रहे हैं। जब स्पेशल सेल की टीम बांद्रा जाने के रास्ते पर थी तब उन्हें
आदेश दिया गया कि उन्हें तेज गेंदबाज श्रीशांत को गिरफ्तार करना है। आदेश
दिया गया कि श्रीशांत को गिरफ्तार करके मरीन ड्राइव के यू-टर्न पर लाया
जाए। ये गिरफ्तारी क्यों हो रही है अफसरों को इसकी भी जानकारी नहीं दी गई।
No comments:
Post a Comment