आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में
विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। विंदू को उनके घर से गिरफ्तार
किया गया है। इस गिरफ्तारी से बॉलीवुड भी सकते में है। लोग अपनी
प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
राजू
श्रीवास्तव: मैं शॉक्ड हूं, इसपर विश्वास करना मुश्किल है, उसे इस तरह
करने की जरूरत नहीं थी, दारा सिंह जी इतने पैसे छोड़ गए हैं। अब जब भी मैच
देखेंगे तो उसमे शक होगा कि कहीं फिक्स तो नहीं है। बिग बॉस में मेरी उससे
काफी बनती थी मेरी बातों पर वो दहाड़ मारकर हंसता था। ये बातता था कि मेरी
इस क्रिकेटर से जान पहचान है। अगर वो इस मामले में इनोसेंट है तो भगवान करे
वो पाक साफ होकर सामने आएं।
राज बब्बर: खेद है कि ये हमारे प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं। जांच होगी और जो भी नाम हो वो सामने आएगा।
राज ठाकरे: भले ही, विंदू को बाप का मुक्का समझ में नहीं आया हो, लेकिन बुकी की बात समझ में आ गई।
प्रीति जिंटा: इस खबर से मैं स्तब्ध हूं।
वाई पी सिंह: इतना बड़ा क्रिमिनल नक्सेस बिना पुलिस की मदद के नहीं चल सकता, छोटे लोगों को पकड़े जाने से कुछ नहीं होने वाला।
No comments:
Post a Comment