Friday, January 4, 2013

RSS के कुंआरे प्रचारक करते हैं रेप: कांग्रेस प्रवक्‍ता मानक अग्रवाल

मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं के पहनावों व उनके आचरण को लेकर विवादास्पद बयान पर हंगामा मचना शुरु हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि संघ के कुंआरे प्रचारक बलात्‍कार करते हैं. मध्‍य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्‍ता मानक अग्रवाल ने कहा कि आरएसएस के प्रचारक शादी नहीं करते हैं, इसीलिए वे महिलाओं के साथ दुष्कर्म और शोषण जैसी घटनाओं में लिप्त रहते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी का उदाहरण हम सब के सामने है.
उन्होंने कहा कि मप्र देश में महिला अत्याचार में पहले नंबर पर है और दुष्कर्म की ज्यादातर घटनाओं में भाजपा, युवा मोर्चा और बजरंग दल के लोग शामिल हैं.
इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने लक्ष्मण रेखा लांघी तो रावण सामने होगा. इसलिए उन्हें मर्यादा में रहना चाहिए.
विजयवर्गीय का मानना है कि समाज में विकृति को रोकने के लिए समग्र चिंतन व विचार की जरूरत है. अपने विवादास्पद बयान में उन्होंने महिलाओं द्वारा दुपट्टों का इस्तेमाल न करने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरा एक मित्र दुपट्टों का कारोबार करता है. उसका कहना है कि अब दुपट्टे कम बिकते हैं, क्योंकि लड़कियों ने दुपट्टा ओढ़ना बंद कर दिया है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तारीफ करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि यह संगठन समाज में संस्कृति व संस्कार को बढ़ावा दे रहा है. यह संगठन नहीं होता तो बलात्कार की बढ़ती घटनाएं 20-25 वर्ष पहले ही शुरू हो गई होतीं.

No comments:

Post a Comment