Wednesday, January 30, 2013

शिवसेना ने छोड़ी सुषमा की जिद, क्या मोदी का रास्ता साफ?

शिवसेना ने बीजेपी नेता सुषमा स्वराज को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की जिद छोड़ दी है। सामना को दिए इंटरव्यू में जल्द पीएम उम्मीदवार तय करने की बात छेड़ते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बाला साहब ने प्रधानमंत्री पद के लिए सुषमा स्वराज को लायक उम्मीदवार बताया था।
पार्टी के मुखपत्र सामना में छपे इंटरव्यू में पार्टी के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बाला साहब ने प्रधानमंत्री पद के लिए सुषमा स्वराज को लायक उम्मीदवार बताया था, लेकिन मेरा ये मानना है कि बेहतर संवाद बनाने की जरूरत है। बेहतर तालमेल के लिए कोऑर्डिनेटर्स को सामने आना चाहिए। ऐन मौके पर कोई गड़बड़ी न हो, अगले अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं, उस वक्त हमें पीएम का उम्मीदवार तय करना होगा तो अभी से इस बारे में चर्चा शुरु क्यों नहीं की जाती। सब लोगों को एक साथ आकर निर्णय लेना चाहिए। बाला साहब ने सुषमा स्वराज का नाम लिया था लेकिन आपके पास कोई और नाम है तो लाइए उस पर भी विचार करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में जैसा हुआ वैसा नहीं होना चाहिए।
सुषमा का नाम खुद बाला साहब ने आगे बढ़ाया था। बाला साहेब से जब एक बार पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ‘मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य सुषमा स्वराज लगती हैं। प्रधानमंत्री के रूप में वे जबरदस्त काम करेंगी। प्रधामंत्री पद के लिए वो बेहद पसंदीदा उम्मीदवार रहेंगी। वे इस पद के लिए लायक हैं और होशियार भी।’
ऐसे में जाहिर है बीजेपी के लिए उद्धव का ये बयान दबाव का ही काम करेगा। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भले ही पार्टी के भीतर नेताओं को पीएम पद के लिए बयानबाजी न करने की सलाह दी हो, लेकिन उद्धव की जबान वो कैसे बंद करेंगे। यही नहीं उद्धव ने तो चेतावनी भी दे दी कि कहीं देर करने से हाल राष्ट्रपति चुनाव वाला न हो जाए। एनडीए के दो अहम दल शिवसेना और जेडीयू प्रणव मुखर्जी के साथ खड़े थे और बीजेपी पी ए संगमा के पीछे।

No comments:

Post a Comment