अगर आप यह सोच रहे हैं कि बाला साहब ठाकरे के निधन के बाद शिवसेना
बिखर जायेगी, टूट जायेगी या उसका अस्तित्व खत्म हो जायेगा तो आप उनके
बेटे उद्धव ठाकरे के इस दावे को जरूर पढ़ें। उन्होंने दावा किया है कि वो
पार्टी को एक कदम आगे ही ले जायेंगे।
मुंबई में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान उद्धव ने कहा कि बाला साहब पार्टी
को जिन ऊंचाईयों तक लाये हैं, मैं उनसे एक कदम आगे ही ले जाउंगा। मैं हूं
तो बाला साहब का ही बेटा, तो अपने इरादों से अडिग कैसे हो सकता हूं। उद्धव
ने यह बात तब कही जब मीडिया ने पार्टी की नासिक, कोल्हापुर और औरंगाबाद
इकाईयों में चल रहे अंतरद्वन्द्व के बारे में सवाल पूछा।
उद्धव ने अंदरूनी टसल की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वो तब तक
चुप नहीं बैठेंगे, जब तक शिवसेना को एक कदम आगे बढ़ते हुए नहीं देख लेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में भी शिवसेना की भूमिका को और
ज्यादा सशक्त बनाने पर कार्य करेंगे।
इसके अलावा उद्धव ने कहा कि बाला साहब आज नहीं हैं, लेकिन उनकी विचारधाराएं
सभी शिवसैनिकों के दिलों में भरी हुई है। लिहाजा एलओसी पर खून की होली
खेलने वाले पाकिस्तान का वो हमेशा विरोध करेंगे। क्रिकेट हो या हॉकी और या
फिर कोई रिएलिटी शो, पाकिस्तानियों की सहभागिता का शिवसेना हमेशा विरोध
करेगी।
No comments:
Post a Comment