Thursday, January 24, 2013

भारत आया ‘सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड’, कीमत 21,500

सैमसंग का बहुप्रतिक्षित बजट स्मार्टफोन ‘सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड’ भारत में पेश हो गया है। गैलेक्सी नोट और गैलेक्सी नोट- II की सफलता के बाद अब स्मार्टफोन की बादशाह कंपनी सैमसंग ने समान फीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन ‘सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड’ उतारा। ये गैलेक्सी एस-3 मिनी से बेहतर फोन है।
कम कीमत में महंगे फोन जैसे फीचर्स वाले इस फोन में वो सब खूबियां हैं जो एस-3 और नोट-2 में हैं। सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड की भारत में कीमत 21,500 रु है। बजट स्मार्टफोन ‘सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड’ में 5 इंच की गोरिल्ला ग्लास वाली 800x480 हाई रिजॉल्यूशन पिक्सल वाली टचस्क्रीन डिसप्ले है।
बजट स्मार्टफोन ‘सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड’ एंड्रॉयड के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1.2 जेली बीन पर आधारित है और इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज़ का ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है। बजट स्मार्टफोन ‘सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड’ में 8 मेगापिक्सल का हाई-डेफिनेशन कैमरा दिया गया है और वीडियो कॉलिंग के फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बजट स्मार्टफोन ‘सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड’ दो वर्जन में आएगा, एक सिंगल सिम और दूसरा ड्यूल सिम। ये फोन कम कीमत में गैलेक्सी एस-3 और नोट-2 को टक्कर देने का माद्दा रखता है। ये गैलेक्सी एस-3 मिनी से बेहतर फोन है। कम कीमत में महंगे फोन जैसे फीचर्स वाले इस फोन में वो सब खूबियां हैं जो एस-3 और नोट-2 में हैं। सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड की भारत में कीमत 21,500 रु है


No comments:

Post a Comment