बढ़ते वित्तीय घाटे का हवाला देकर सरकार ने
एक बार फिर महंगाई का बोझ आम जनता पर लाद दिया। लेकिन सरकार के इस फैसले का
कारोबारी जगत और शेयर बाजार ने स्वागत किया है। आर्थिक जानकारों के
मुताबिक इस इंजेक्शन से आम आदमी को कुछ अर्से तक तकलीफ तो होगी। लेकिन आने
वाले समय में विकास की गाड़ी कुलांचे भरेगी।
डीजल
की कीमतों का नियंत्रण सरकारी तेल कंपनियों के हाथ जाने की खबर आते ही
उनके शेयरों में जबरदस्त तेजी आ गई। बाजार ने इस फैसले का जमकर स्वागत
किया। गुरुवार को कारोबार के दौरान HPCL के शेयर 19.75 रुपये, इंडियन ऑयल
के शेयर 19.55 रुपये, ONGC के शेयर में 11.10 रुपये और BPCL के शेयर 14.30
रुपये की तेजी के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 146 अंक ऊपर
19964 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 37 अंक ऊपर 6039 पर बंद हुआ।
आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि डीजल के दाम तेल कंपनियों के
हवाले करना सरकार की मजबूरी भी थी और जरूरी भी था। उद्योग जगत ने भी सरकार
के इस फैसले का स्वागत किया है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों
में इस फैसले के अच्छे नतीजे सामने आएंगे।
No comments:
Post a Comment