Wednesday, January 30, 2013

आशीष नंदी से आज पूछताछ करेगी जयपुर पुलिस

जयपुर साहित्य समारोह में दलितों-पिछड़ों को ज्यादा भ्रष्ट बताने वाले समाजशास्त्री आशीष नंदी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जयपुर पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए दिल्ली पहुंच गई है। इस मामले में आज पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।
नंदी से बुधवार को पूछताछ होने वाली थी। पुलिस के मुताबिक नंदी से पूछताछ का आधार होगा साहित्य समारोह में रिपब्लिक ऑफ आयडियाज सेशन का वो वीडियो फुटेज जिसमें उन्होंने विवादित बयान दिया था। पुलिस ने जयपुर फेस्टिवल के आयोजक संजॉय रॉय को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। 
उधर, आशीष नंदी ने का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा। वे जेल जाने को तैयार हैं। पुलिस ने सत्र के फुटेज की सीडी फोरेंसिक जांच के लिए भेज दी है। मालूम हो कि जयपुर साहित्य सम्मेलन में इस बार समाजशास्त्री और लेखक आशीष नंदी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि इस दौर में भ्रष्टाचार के लिए पिछड़े और दलित जिम्मेदार हैं। अपनी दलील के समर्थन में उन्होंने उदाहरण भी दिया। 

No comments:

Post a Comment