Friday, January 18, 2013

स्‍कूल में लड़कियों के स्‍कर्ट पहनने पर भाजपा को आपत्ति


जयपुर। लगातार बढ़ती बलात्‍कार की वारदातों पर अनाप-शनाप बयानबाजी का दौर खत्‍म नहीं हुआ है कि अब स्‍कूल जाने वाली लड़कियों के स्‍कर्ट पहनने पर रोक लगाने की मांग की है। यह मांग भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने की है। उनका कहना है कि खास तौर से निजी स्‍कूलों में स्‍कर्ट को यूनीफॉर्म में शामिल नहीं किया जाना चाहिये। राजस्‍थान में भाजपा से विधायक बनवारी लाल सिंघल ने मुख्‍य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि स्‍कूल ड्रेस में स्‍कर्ट होने की वजह से यौन शोषण की वारदातें बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि बलात्‍कार की घटनाएं बढ़ने का यह भी एक कारण है, तो क्‍यों न स्‍कर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया जाये। bjp mla demands to ban skirts as school uniform अलवर शहर से विधायक सिंघल ने अपने पत्र में मांग की है कि लड़कियां सलवार सूट पहनकर स्‍कूल आयें। उन्‍होंने कहा कि लड़कियां जब घर से स्‍कूल जाती हैं, या बस के लिये सड़क किनारे खड़े होकर इंतजार करती हैं, तो उन्‍हें कई प्रकार के अश्‍लील कमेंट्स मिलते हैं। लिहाजा लड़कियों के लिये पैंट-शर्ट या सलवार सूट होना बतौर यूनीफॉर्म होना चाहिये। सिंघल का कहना है कि इससे भीषण गर्मी या कड़ाके की ठंड में भी लड़कियां सुरक्षित रहेंगी। यानी उन पर मौसम का प्रभाव कम से कम पड़ेगा और स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा।


No comments:

Post a Comment