जेबीटी भर्ती घोटाले में दोषी ओमप्रकाश
चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला की सजा के ऐलान से ठीक पहले चौटाला
समर्थकों ने रोहिणी कोर्ट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। आईएनएलडी के समर्थक
बड़ी संख्या में कोर्ट के बाहर जमा हो गए। कोर्ट के बाहर जमे चौटाला के
समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए बैरीकेडिंग भी तोड़ दी। समर्थकों में बड़ी
संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।
भीड़
को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी
छोड़ने पड़े। इसमें कुछ समर्थकों को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने एहतियातन
कोर्ट के आसपास के रास्तों को बंद कर दिया, ताकि और समर्थक यहां ना पहुंच
सके। इसके अलावा यहां सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया।
कोर्ट परिसर के बाहर करीब 4-5 हजार समर्थक
जमा हैं। अब सवाल उठ रहा है कि पुलिस ने इन्हें जमा होने से क्यों नहीं
रोका। इससे पहले जिस दिन चौटाला को दोषी ठहराया गया था, उस दिन भी चौटाला
समर्थकों ने कोर्ट के बाहर ऐसा ही हंगामा किया था।
चौटाला
समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस के इशारे पर चौटाला को फंसाया गया है।
वहीं, कांग्रेस ने चौटाला समर्थकों के इस काम को निंदनीय करार दिया है।
कांग्रेस का कहना है कि कानून को अपना काम करने दिया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment