Thursday, January 24, 2013

एचआईएल: वॉरियर्स ने मैजिशियंस को 4-3 से हराया

जेपी पंजाब वॉरियर्स ने सुरजीत हॉकी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण के 13वें मुकाबले में मुम्बई मैजिशियंस को 4-3 से हरा दिया। इस मैच में दो आत्मघाती गोल हुए। मैजिशियंस के लिए संदीप सिंह ने 14वें और ग्लेन टर्नर ने 54वें मिनट में गोल किया।
वॉरियर्स की ओर से मलाक सिंह ने 34वें, एस वी सुनील ने 39वें, और रसेल फोर्ड ने 45वें मिनट में गोल दागा। मैजिशियंस और वॉरियर्स के खिलाफ एक-एक आत्मघाती गोल हुए। मैजिशियंस के खिलाफ यह गोल 30वें मिनट में हुआ जबकि वॉरियर्स के खिलाफ 66वें मिनट में हुआ।
संदीप ने 14वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर मैजिशियंस को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हालांकि 30वें मिनट में पीआर श्रीजेश की गलती के कारण मैजिशियंस को मुंह की खानी पड़ी और वॉरियर्स को बिना मेहनत की बराबरी का गोल मिल गया।
34वें मिनट में वॉरियर्स को एक पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे श्रीजेश ने नाकाम कर दिया लेकिन गोलपोस्ट के पास जमा भीड़ का फायदा उठाकर मलाक ने वॉरियर्स को 2-1 से आगे कर दिया।
इसके बाद 39वें मिनट में तेजतर्रार फारवर्ड सुनील ने एक शानदार मैदानी गोल करके वॉरियर्स को 3-1 से आगे कर दिया। फोर्ड ने 45वें मिनट में गोल करके मैजिशियंस को 2-3 के सम्माजनक स्थिति में लाने का काम किया।
लेकिन 54वें मिनट में ग्लेन टर्नर ने अकेले दम पर एक मैदानी गोल करके वॉरियर्स को एक बार फिर 4-2 की मजबूत स्थिति में ला दिया।
वॉरियर्स का प्रयास जारी रहा लेकिन 66वें मिनट में मैजिशियंस के हमले ने उसके डिफेंडर इग्नेस को गलती करने पर मजबूर किया। इग्नेस ने टर्नर की ओर से गोल की तरह ढकेली गई गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह उनकी स्टिक से लगकर गोलपोस्ट में चली गई। इस तरह वॉरियर्स ने यह मैच 4-3 के स्कोर से जीता।


No comments:

Post a Comment