2014 की चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस नेताओं का राहुल राग
एकबार फिर से शुरु हो गया है। एक ओर पार्टी के सभी आला नेता जहां पार्टी की
स्थिती को लेकर चिंतन में जुटे है तो वहीं कांग्रेसी राहुल गांधी को 2014
के लिए पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट करना चाहते है। कांग्रेस की चिंतन शिविर
में राहुल गांधी की जयजयकार हो रही है। शिविर में 2014 के लोकसभा चुवानों
की जितनी चर्चाएं हो रही है उससे कही ज्यादा राहुल गांधी के पार्टी कमान
संभालने की हो रही है।
कांग्रेस के नेता चाहते है कि राहुल गांधी को पार्टी का पीएम उम्मीदवार
बनाया जाए। अंबिका सोनी ने राहुल को वर्तमान और भविष्य के बीच की कड़ी
बताते हुए उन्हें पीएम पद के लिए योग्य उम्मीदवार बताया। 'राहुल राग' का
आलाप करते हुए संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि राहुल अगर 2014
की कप्तानी संभालते है तो पार्टी के लिए अच्छा है। वही कांग्रेस के युवा
ब्रिगेड ने भी पीएम पद के राहुल की उम्मीदवारी की मांग तेज कर दी है।
राज्य उर्जा मंत्री ज्योतिराज सिंधिंया ने कहा है कि पार्टी को राहुल के
नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए। मिलिंद देवड़ा ने भी राहुल की उम्मीदवारी
की वकालत करते हुए कहा कि पार्टी को राहुल की कप्तानी में ही 2014 का चुनाव
लड़ना चाहिए। वही जतिन प्रसाद ने कहा कि पार्टी के अधिकतर नेता चाहते है
कि राहुल अब पार्टी की कमान संभाले।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को हाल ही में पार्टी का चुनावी कमांडर बनाया
गया था, लेकिन पार्टी के नेता चाहते है कि राहुल को अब बड़ी जिम्मेदारी दी
जाए। एक ओर पार्टी के कई आला नेता और युवा ब्रिगेड राहुल को पीएम
उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहता है तो वही कांग्रेस महासचिव दिगविजय सिंह
का कहना है कि राहुल पर पद संभाल ने को लेकर दबाव नहीं बनाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment