ओपनिंग में उतरे रोहित शर्मा (83) और फार्म
में चल रहे सुरेश रैना नाबाद (89) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैड
को चौथे वनडे में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की
अपराजेय बढ़त बना ली। रैना को मैच ऑफ द मैच चुना गया। धोनी ने खुशी जीत पर
जाहिर करते हुए कहा टीम अब फिर से लय में लौट रही है।
भारत
ने इंग्लैंड को सात विकेट पर 257 रन पर थामने के बाद 47.3 ओवर में पांच
विकेट पर 258 रन बनाकर सीरीज मे जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। भारत ने राजकोट
में पहला वनडे हारने के बाद कोच्चि, रांची और मोहाली मे लगातार जीत हासिल
की। सीरीज में पहला मैच खेलने और वह भी ओपनिंग में उतरे रोहित ने 93 गेंदों
में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाकर भारत को ठोस आधार दिया
जबकि रैना ने 79 गेदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 89 रन
ठोककर टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचाया।
भारत ने रांची मे तीसरे वनडे मे आसान जीत के साथ इंग्लैड को पछाड़ कर
एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और अब मोहाली की जीत के
साथ नम्बर एक पर अपनी पकड़ को और मजबूत कर लिया।
इससे
पहले कप्तान एलेस्टेयर कुक(76) और केविन पीटरसन (76) रनों की महत्वपूर्ण
पारियों की बदौलत इंग्लैड ने सात विकेट पर 257 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
लेकिन यह भारत की मजबूत बल्लेबाजी के आगे छोटा ही साबित हुआ। भारत ने टॉस
जीतकर इंग्लैड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।
No comments:
Post a Comment