अब तक मैदान पर चौकों और छक्कों की बरसात कर
विरोधी गेंदबाजों को पस्त करने वाले श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनत
जयसूर्या अब जल्द ही मुख्य चयनकर्ता की भूमिका में दिखेंगे। इस संबंध में
इसी हफ्ते घोषणा हो सकती है।
समाचार
एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक श्रीलंकाई खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि
जयसूर्या वर्तमान मुख्य चयनकर्ता का स्थान लेंगे और जल्द ही नई चयन समिति
की घोषणा कर दी जाएगी। हाल के दिनों में श्रीलंकाई टीम के मिश्रित प्रदर्शन
के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। जयसूर्या ने एक बयान जारी कर अपनी नई
नियुक्ति के बारे में पुष्टि की है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की राष्ट्रीय चयन
समिति के अध्यक्ष पद पर मैं आसीन हो रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य प्रभावी
टेस्ट टीम बनाना होगा। क्रिकेट का यह सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। इसके
बाद एकदिवसीय टीम पर हमारी नजर रहेगी। जयसूर्या ने अपने समर्थकों से उम्मीद
जताई कि नई भूमिका में भी उन्हें उनका समर्थन मिलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment