पंजाब के गुरदासपुर में एक एनआरआई की
पत्नी का उसके घर में ही बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। आरोप है कि उसके
ससुराल वालों ने विदेश से आनेवाले पति के पैसों के लालच में ऐसा किया।
फिलहाल आरोपी ससुराल वाले फरार हैं। उधर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर
तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतका का नाम कुलदीप कौर है।
कुलदीप
कौर पिछले कुछ सालों से अपने पति तेगबीर सिंह के साथ इटली में रह रही थी,
लेकिन कुछ महीने पहले ही वो अपने ससुराल लौटी थी। बुधवार की सुबह कुलदीप
कौर की लाश बेहद ही वीभत्स हालत में मिली। उसपर धारदार हथियार से कई वार
किए गए थे। कुलदीप के घरवालों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने ही हत्या
की है। आरोप है कि इटली से तेगबीर अपनी पत्नी कुलदीप को पैसे भेजता था। हर
महीने आनेवाली इस मोटी रकम पर कुलदीप के ससुर, उसकी जेठानी और उसके भतीजे
की नजर थी। इसी वजह से तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में कुलदीप के
घरवालों ने उसकी हत्या के लिए तीन लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें कुलदीप
के ससुर रंजीत सिंह, जेठानी परमजीत कौर और परमजीत कौर का बेटा तरनजीत सिंह
शामिल है। पुलिस के मुताबिक मृतक कुलदीप कौर के पिता और भाई की तरफ से दिए
गये बयान के आधार पर इन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मृतक के ससुर रंजीत
सिंह, जेठानी परमजीत कौर और परमजीत के बेटे तरनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज
कर लिया गया है।
पुलिस
ने हत्या का केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक तीनों आरोपी फरार हैं,
लेकिन इस वीभत्स हत्याकांड से इलाके के लोग सन्न हैं। उन्हें ये समझ नहीं आ
रहा कि आखिर कैसे एक परिवार पैसों की खातिर अपनी बहू को ही इतनी बेरहमी से
मौत के घाट उतार सकता है।
No comments:
Post a Comment