Monday, January 21, 2013

संघ ने साधा निशाना, शिंदे आतंकियों के डार्लिंग बन गए हैं!

देश के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के हिंदू आतंकवाद पर दिए बयान पर बवाल मचा है। आरएसएस नेता राम माधव ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा है कि शिंदे आतंकियों के डार्लिंग बन गए हैं। दूसरी तरफ उन्हें जमात-उद-दावा बधाई दे रहा है। इस तरह के बयान से शिंदे भारत के दुश्मनों की मदद ही कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को भी संघ नेता राम माधव ने कहा था कि अगर शिंदे अखबारों की खबरों का हवाला देकर कुछ कहते हैं तो उनको न्यूज एंकर होना चाहिए, देश का गृह मंत्री नहीं। शिंदे ने कहा था कि आरएसएस अपने शिविरों में हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। शिंदे ने कहा था कि उन्होंने केवल वही कहा जो मीडिया में आया है और उनका इशारा ‘भगवा आतंकवाद’ की ओर था। 
(गृहमंत्री के बयान से भड़की BJP, कहा-माफी मांगें शिंदे )
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चिंतन शिविर में शिंदे ने दक्षिण पंथी तत्वों के आतंकवादी घटनाओं में संलिप्तता की ओर इशारा किया था और कहा था कि भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की जरूरत है। शिंदे ने कहा था कि जांच के बाद हमने पाया कि या तो बीजेपी या फिर आरएसएस अपने प्रशिक्षण शिविरों में हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। यह चिंता की बात है। बाद में शिंदे ने कहा था कि इसमें नई बात कुछ भी नहीं है। यह सब कई बार अखबारों में आ चुका है। मैंने भगवा आतंकवाद की बातें की हैं।
अपने भाषण में शिंदे ने समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट, हैदराबाद की मक्का मस्जिद और महाराष्ट्र के मालेगांव की घटना का जिक्र किया और कहा कि भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहना चाहिए कि बम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने रखे थे।



No comments:

Post a Comment