यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्ना हजारे
को लोकपाल बिल के मुद्दे पर पत्र लिखा है। पत्र में सोनिया ने कहा है कि
लोकपाल बिल आगामी बजट सत्र में पास हो जाएगा। लोकपाल बिल दिसंबर 2011 में
लोकसभा में पास हो गया था, लेकिन समय की कमी के कारण राज्यसभा में अटक गया
था। तब से सरकार ने इस बिल को राज्यसभा में पेश नहीं किया है।
सोनिया
ने ये पत्र किसानों को एकजुट करने के मकसद से अन्ना हजारे के देश के दौरे
से ठीक दो दिन पहले लिखा है। हजारे ने 16 जनवरी को ऐलान किया था कि वो 30
जनवरी से बिहार से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों
में एकजुटता की कमी का फायदा सरकार उठाती है। इसीलिए किसानों को एकजुट करना
जरूरी है। मैंने फैसला किया है कि मैं डेढ़ साल तक देशव्यापी अभियान जारी
रखूंगा और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में सत्याग्रह
करूंगा।
No comments:
Post a Comment