Thursday, January 24, 2013

पाकिस्तान में बम विस्फोट, छह की मौत और सात जख्मी

पाकिस्तान के कराची में गुरुवार शाम दो बम विस्फोटों में तीन पुलिसकर्मियों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कराची स्थित शेरपाओ कॉलोनी में पहला विस्फोट हुआ।
हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। घटना की खबर मिलने पर पुलिस और बचाव दल विस्फोट स्थल पर पहुंचा, तभी यहां दूसरा विस्फोट हुआ जिससे पुलिस के जवानों और बचावकर्मियों सहित कम से कम 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां छह लोगों ने दम तोड़ दिया। विस्फोट से तीन एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गईं जो वहां बचाव कार्य के लिए पहुंची थीं।


No comments:

Post a Comment