Thursday, January 24, 2013

'विश्वरूपम' बैन पर भड़के सेलिब्रेटी

कमल हासन की महात्वाकांक्षी फिल्म 'विश्वरूपम' पर तमिलनाडु सरकार ने प्रतिबंध क्या लगाया लोग बुरी तरह से भड़क गये। ताज्जुब तो इस बात का है कि लोग फिल्म रिलीज ना करने के लिए भी भड़क रहे थे और अब जब बैन हो गयी है तो भी भड़क रहे हैं। लेकिन कमल हासन के लिए राहत की बात है क्योंकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने कमल हासन का साथ देते हुए उनकी फिल्म 'विश्वरूपम' पर लगे बैन के लिए अफसोस जताया है। साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री खुशबू ने ट्विटर पर लिखा है कि वाकई में अफसोसजनक और शॉकिंग है कि फिल्म 'विश्वरूपम' को बैन कर दिया है। कमल हासन एक बहुत बड़े एक्टर है, वो गलत फिल्म कैसे बना सकते हैं। तो वहीं अभिनेता प्रकाश राज ने ट्विट किया है कि जिस फिल्म को हिंदी, तेलगू और तमिल सिनेमा के सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दी हो वो भला गलत कैसे हो सकती है। कोर्ट को अपने फैसले पर फिऱ से सोचना चाहिए।
Published: Thursday, January 24, 2013, 17:41 [IST] Ads by Google Jobs in Ghaziabad Looking for job in your city? Get Great Opportunities. Apply Now freeads.in/Jobs/Ghaziabad Sri Sri Ravi Shankar Live Join Google+ Hangout With Sri Sri Ravi Shankar on January 26. plus.google.com कमल हासन की महात्वाकांक्षी फिल्म 'विश्वरूपम' पर तमिलनाडु सरकार ने प्रतिबंध क्या लगाया लोग बुरी तरह से भड़क गये। ताज्जुब तो इस बात का है कि लोग फिल्म रिलीज ना करने के लिए भी भड़क रहे थे और अब जब बैन हो गयी है तो भी भड़क रहे हैं। लेकिन कमल हासन के लिए राहत की बात है क्योंकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने कमल हासन का साथ देते हुए उनकी फिल्म 'विश्वरूपम' पर लगे बैन के लिए अफसोस जताया है। साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री खुशबू ने ट्विटर पर लिखा है कि वाकई में अफसोसजनक और शॉकिंग है कि फिल्म 'विश्वरूपम' को बैन कर दिया है। कमल हासन एक बहुत बड़े एक्टर है, वो गलत फिल्म कैसे बना सकते हैं। तो वहीं अभिनेता प्रकाश राज ने ट्विट किया है कि जिस फिल्म को हिंदी, तेलगू और तमिल सिनेमा के सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दी हो वो भला गलत कैसे हो सकती है। कोर्ट को अपने फैसले पर फिऱ से सोचना चाहिए। 
मालूम हो कि अपनी फिल्म की रिलीज रोके जाने से गुस्साये कमल हासन ने अब कोर्ट का सहारा लिया है और खबर आ रही है कि वह 'विश्वरूपम' के प्रदर्शन पर तमिलनाडु सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कमल हासन ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया नाटक है जो कुछ राजनीतिक पुरोधाओं के स्वार्थी लोगों के कार हुआ है। कुछ लोग अपनी गंदी राजनीति चमकाने के लिए मेरे नाम का सहारा ले रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें सफल नहीं होने दूंगा। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, इस सांस्कृतिक आतंकवाद को रोकना बहुत जरूरी है। मालूम हो कि बुधवार रात को तमिलनाडु सरकार ने आदेश दिया कि फिल्म विश्वरूपम को तमिलनाडु में रिलीज नहीं किया जायेगा क्योंकि फिल्म में कुछ ऐसा है जो कि राज्य में हिंसा पैदा कर सकता है। कहा गया है कि कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिखाया गया है जो कि स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment