कर्नाटक में बीजेपी के बागी विधायक
आज स्पीकर के जी बोपैया से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। दो
मंत्रियों समेत बीजेपी के 13 विधायकों ने पिछले बुधवार को विधानसभा से
इस्तीफा दे दिया था। येदुरप्पा समर्थक ये विधायक जब इस्तीफा देने पहुंचे थे
तो स्पीकर बोपैया मौजूद नहीं थे। तब नाराज विधायकों ने अपना इस्तीफा
राज्यपाल हंसराज भारद्वाज को सौंप दिया था। इस बीच बीजेपी दावा कर रही है
कि कर्नाटक सरकार पर कोई संकट नहीं है। लेकिन येदुरप्पा ने ये कहकर मुश्किल
बढ़ा दी है कि बीजेपी के पांच और विधायक उनके संपर्क में हैं।
कर्नाटक
की बीजेपी सरकार और अलग पार्टी बना लेने वाले पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा
के बीच घमासान तेज हो गया है। पिछले दिनों दो मंत्रियों समेत बीजेपी के 13
विधायकों ने पिछले बुधवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन उनका
इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं हुआ। बीजेपी चाहती है कि वो खुद कार्रवाई करके
बाकी विधायकों को संदेश दे। इसलिए वो उन 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने
की मांग कर रही है जो 7 दिसंबर को कर्नाटक जनता पार्टी के गठन के दिन
येदुरप्पा के साथ मंच पर बैठे थे।
बीजेपी
का कहना है कि चूकि ये मामला दिसंबर का है, और उन्होने इन 12 विधायकों के
खिलाफ कार्रवाई की मांग पहले ही की थी इसलिए पहले इन विधायकों के खिलाफ
कार्रवाई हो फिर कोई और फैसला हो। इसलिए अब सारी नजर कर्नाटक विधानसभा के
स्पीकर पर टिकी हैं। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को स्पीकर इस पर फैसला
ले सकते हैं।
इधर, सोमवार सुबह मुख्मंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह
से दिल्ली में मुलाकात । राजनाथ ने राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों
पर विराम लगाया और दावा किया कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष
राजनाथ सिंह ने कहा कि कर्नाटक में हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है,
सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
गौरतलब
है कि 223 सदस्यों की कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों की
जरूरत है। फिलहाल बीजेपी के कुल 119 विधायक हैं। अब अगर इनमें से अगर 13
विधायक निकल जाते हैं तो उसके पास 106 विधायक बचेंगे। तब विधानसभा सदस्यों
की संख्या भी 223 से कम होकर 210 हो जाएगी। यानि बीजेपी को बहुमत के लिए
106 सदस्यों की ही जरुरत होगी जो फिलहाल उसके साथ हैं।
लेकिन
एक भी सीट इधर से उधर हुई तो बीजेपी सरकार को लेने के देने पड़ सकते हैं। 4
फरवरी को बजट पेश करते वक्त उसके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। इस बीच
येदुरप्पा ने धमकी दी है कि बीजेपी के पांच और विधायक उनके संपर्क में हैं
जो इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment