Thursday, January 24, 2013

कोहरे की वजह से चीन में कई विमान सेवाएं रद्द

चीन की राजधानी बीजिंग में घना कोहरा छाए होने के कारण बुधवार को बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया। रूस, सिंगापुर और अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले विमानों सहित कई अन्य विमान धुंध की वजह से रद्द कर दिए गए। टर्मिनल प्रबंधकों ने एयर्पार्ट की वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को राजधानी बीजिंग में दृश्यता 100 मीटर से भी कम मापी गई।
जांचकर्ताओं का कहना है कि प्रदूषण मिश्रित कोहरे की वजह से श्वास लेने वाली वायु की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। वायु में प्रदूषण खतरे के स्तर तक पहुंच चुका है। बीजिंग के मेयर वांग अनशुन ने मंगलवार को प्रदूषण कम करने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की जिनमें पुराने वाहनों के परिचालन पर रोक लगाना भी शामिल है। वैज्ञानिकों का कहना है कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के लिए करीबी प्रांतों में स्थापित भारी उद्योग कारखाने जिम्मेदार हैं।

No comments:

Post a Comment