Wednesday, January 30, 2013

महिला विश्व कप: 8 टीमों के बीच जंग का आगाज आज से

आईसीसी महिला विश्व कप (50 ओवर) का आज से मुंबई में आगाज हो रहा है। इसके तहत आठ टीमों के बीच अगले दो सप्ताह तक श्रेष्ठता की जंग होगी। इंग्लैंड की महिलाएं जहां खिताब बरकरार रखना चाहेंगी वहीं मेजबान भारत सहित दूसरी टीमें इसे जीतकर इतिहास के पन्ने पर अपना नाम लिखवना चाहेंगी। विश्व कप की शुरुआत भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। यह मुकाबला ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। विश्व कप के अधिकांश मैच मुम्बई में होंगे लेकिन कई मैच ओडिशा के शहर कटक में भी खेले जाएंगे।
कटक में मुख्य तौर पर पाकिस्तानी टीम से जुड़े मुकाबले होंगे। कूटनीतिक विरोध के कारण मुंबई की जगह ओडिशा में आयोजन करना पड़ रहा है। फाइनल मुकाबला 17 फरवरी को भी मुंबई में क्रिकेट का गढ़ रहे ब्राबोर्न स्टेडियम में होगा।
विश्व कप 10वें संस्करण में कुल आठ टीमें शिरकत करेंगी। मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें खिताबी जीत के लिए प्रयास करेंगी।
इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन होने के लिहाज से खिताब की रक्षा का प्रयास करेगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार इस खिताब पर कब्जा करने का प्रयास करेगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड ने 2000 में यह खिताब जीता था।
इंग्लैंड ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टूर्नामेंट के नौवें संस्करण में विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। उससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन रही थी।
आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें हैं जबकि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीकी टीमों को रखा गया है।
इस टूर्नामेंट के मैच ब्राबोर्न स्टेडियम के अलावा कटक के बाराबाती स्टेडियम, बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स, ड्रीम्स ग्राउंड और मिडिल इंकम ग्राउंड पर खेले जाएंगे। विश्व कप का प्रसारण स्टार क्रिकेट और ईएसपीएन जैसे प्रमुख चैनलों पर किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment