Wednesday, January 23, 2013

पश्चिम बंगाल:डायमंड हार्बर में 10वीं की छात्रा से गैंग रेप

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में 10वीं की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है। सामूहिक बलात्कार का आरोप छात्रा के जान पहचान के ही लोगों पर है। आरोप है कि एक होटल में सामूहिक बलात्कार किया गया। इस घिनौनी वारदात के बाद लड़की को आरोपियों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। फिलहाल लड़की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
गौरतलब है कि जान बचाने की जद्दोजहद के दौरान पीड़ित छात्रा किसी तरह होटल से निकल भागी। लोगों ने उसे बीच सड़क पर लहूलुहान पड़ा देखा तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पीड़ित को कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा के साथ उसके जान पहचान के लोगों ने ही रेप किया है। वो छात्रा के घर के आसपास के इलाके के ही रहनेवाले हैं। रेप के बाद लड़की से मारपीट की गई है। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होटल को सीज कर दिया गया है। मनेजर से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को बिना किसी कागजात के कैसे होटल में दो कमरे दे दिए गए इसकी भी जांट पड़ताल की जा रही है।

No comments:

Post a Comment