Monday, January 28, 2013

ताज कॉरिडोर घोटाला: माया के खिलाफ क्यों न चले केस?

ताज कॉरिडोर मामले में उत्तर प्रदेश के गवर्नर टी वी राजशेखर की इजाजत के बगैर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और उनके कैबिनेट सहयोगी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ केस चलाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा। कोर्ट ने इस मुद्दे पर मायावती, केंद्र सरकार, यूपी सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में उनके जवाब मांगे हैं।
गौरतलब है कि इस घोटाले में यूपी गवर्नर टी वी राजशेखर ने मायावती और माया सरकार में शामिल मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की साजिश रचने के आरोपों पर मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं दी थी। 
इसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी गवर्नर के फैसले को सही ठहराया था। याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है इस पर सुप्रीम कोर्ट ने ये नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

No comments:

Post a Comment