Wednesday, January 30, 2013

मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर पेशबंदी से राजनाथ खफा

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी की पेशबंदी से बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह परेशान हैं। उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए मोदी के पक्ष में अभियान चलाने वाले पार्टी नेताओं को संयम बरतने की सलाह दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता अच्छी वाणी बोलें, उनमें संयम होना चाहिए।
बीजेपी संसदीय बोर्ड ने कुछ तय नहीं किया है, लेकिन पार्टी के कुछ नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का अभियान छेड़े हुए हैं, लेकिन उनकी ये तेजी बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को रास नहीं आ रही है। उन्होंने बुधवार को सख्त लहजे में ऐसे नेताओं को संयंम रखने की नसीहत दी। 
दरअसल, मोदी को लेकर जारी बयानबाजी ने बीजेपी में मौजूद गुटबाजी को और बढ़ा दिया था। माना जा रहा है कि कुछ नेता मोदी का हौव्वा खड़ा करके कुछ पार्टी नेताओं को छोटा बताने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में राजनाथ सिंह ने बतौर अध्यक्ष अपनी हैसियत का अहसास कराने में देर नहीं की। इस पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी पार्टी में एक प्रक्रिया है। पीएम और सीएम के नाम का फैसला पार्टी की संसदीय बोर्ड करता है। 

No comments:

Post a Comment