Thursday, January 24, 2013

गडकरी के इस्तीफे में आडवाणी का हाथ नहीं: राजनाथ

बीजेपी के नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कार्यभार संभालते ही पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश तेज कर दी है। अध्यक्ष बनने के साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रहेंगे। उन्होंने नितिन गडकरी पर लगे आरोपों पर कहा कि जिस तरह से नितिन गडकरी ने इस्तीफा दिया है, उससे मैं भी आहत हुआ हूं।
आईबीएन7 से बातचीत में राजनाथ ने नितिन गडकरी के मामले में लालकृष्ण आडवाणी का हाथ होने से इनकार करते हुए कहा कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। आडवाणी पार्टी के सभी लोगों को साथ लेकर ही कोई फैसला करते हैं। उन्होंने कर्नाटक में येदियुरप्पा प्रकरण पर कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की भूमिका पर राजनाथ ने कहा कि नरेंद्र भाई हमारे देश के बहुत ही लोकप्रिय नेता हैं। क्या करना है और कैसे करना है, हम उसपर भी उनसे बात करेंगे। उन्होंने पार्टी की चुनौतियों के बारे में कहा कि पार्टी सभी चुनौतियों से सफलतापूर्वक लड़ेगी। पार्टी हर चुनौती का मिलजुलकर मुकाबला करेगी।
 

No comments:

Post a Comment